गोरखपुर। 9 अगस्त को समाजवादी पार्टी की तरफ से देश बचाओ, देश बनाओ आंदोलन की शुरुआत हो रही है। आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर रहे हैं। गोरखपुर में इस आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम कर रहे हैं जो आज ही गोरखपुर पहुंच चुके हैं।
विपक्ष को खत्म कर देना चाहती है बीजेपी
इस आंदोलन के जरिए प्रदेश में बढ़ रही लूट और हत्या की घटनाओं, लचर कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी योगी सरकार को घेरने की कोशिश में है। गोरखपुर पहुंचने पर नरेश उत्तम का भव्य स्वागत किया गया। नरेश उत्तम ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी पूरे देश में विपक्ष को खत्म कर देना चाहती है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम बीजेपी की नाकामी को जन-जन तक लेकर जाएंगे। बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ भी कल गोरखपुर में ही होंगे।