28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

​योगी के जाते ही लगने लगे योगी मुर्दाबाद के नारे, जानिए क्‍यों

मेरठ। सहारनपुर मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। पिछले दिनों में अंबेडकर को लेकर दो बार आगजनी आैर दंगे हो चुके हैं। एेसे में मेरठ में योगी सीएम का अंबेडकर प्रतिमा पर फूल आैर माल्यापर्ण ना करना दलितों को काफी नागवार गुजरा है। ना सिर्फ उन्होेंने सीएम के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि प्रदेश सरकार को जमकर कोसा भी। वैसे नारेबाजी योगी के वहां से निकल जाने के बाद हुर्इ।
शेरगढ़ी तिराहे पर डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लगी है। जब मुख्यमंत्री इस प्रतिमा पर बिना माल्यार्पण किए ही निकल गए, तो यहां के पास की दलित बस्ती के लोगों में रोष फैल गया। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सीएम मुर्दाबाद के लगाने के बाद ही सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। योगी मुर्दाबाद के नारे आैर तेज होने लगे तो पुलिस भी हरकत में आ गर्इ। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।

किसी दूसरे दल का करते हैं समर्थन
जानकारों के अनसार दलित बस्ति के लोग दूसरी राजनीतिक दल विशेष के समर्थक भी हैं। वो यहां से योगी के निकलने का ही इंतजार कर रहे थे। ताकि माहौल को खराब किया जा सके। वहीं भाजपा नेताआें की मानें तो अगर जगह-जगह रुकने लगे तो वो आज के दिन अपना दौरा पूरा नहीं कर पाएंगे। उन्हें आज ही लखनऊ निकलना है। एेसे में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण ना होना कोर्इ बड़ी बात नहीं है।
शराब के ठेके पर तोड़फोड़
वहीं पीवीएस मॉल के पास स्थित एक देशी शराब के ठेके को बंद कराने के लिए भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। ठेके में लूटपाट करने के साथ ही तोड़फाड़ भी की। सड़क पर मुख्यमंत्री के पुतले भी फूंके गए। पुलिस ने इन पर लाठी फटकार कर किसी तरह मामले को शांत किया। दोनों मामलों में कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें