28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

​योगी के दावे हुए फेल , धज्जियां उड़ा रहा बिजली विभाग, ट्रांसफार्मर लगाने को माँग  रहे पैसे !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।जब कि मुख्य मंत्री का सख्त आदेश है कि ग्रामीण क्षेत्रों मॆ 48घंटे के अंदर खराब ट्रांसफार्मर सही किये जायेंगे ।

भागीपुर रामपुर मथुरा का ट्रांसफार्मर छह माह से जमीन पर रखा है।

               

बहादुरगंज में 1 सप्ताह से वर्कशॉप में पड़ा है ट्रांसफार्मर कर्मचारी कह रहे हैं सामान नहीं उमरी गणेशपुर के उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठा रहे कर्मचारी।

विद्युत विभाग का रवैया सुधारवादी नहीं लग रहा है तभी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वह आदेश पूरी तरह हवा हवाई साबित हो गया

 जब ग्राम भागीपुर में खराब ट्रांसफार्मर बनकर गांव तो आ गया परंतु बिजली कर्मचारियों को उस ट्रांसफार्मर को पोल के ऊपर चढ़ाने के लिए पैसे नहीं मिलने के कारण 6 महीने से वहीं जमीन पर पड़ा है।   बहादुरगंज मैं खराब ट्रांसफार्मर 1 सप्ताह पूर्व रिपेयर होने के लिए वर्कशॉप भिजवाया गया था जहां कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा है कि रिपेयर करने के लिए सामान नहीं है । ग्राम उमरी गणेशपुर मैं ट्रांसफार्मर खराब हो गया तो गांव वालों ने पहले जेई विद्युत बासुरा का मोबाइल नंबर 80 04918 375 कई बार मिलाया जो रिसीव नहीं हुआ तो विभाग का टोल फ्री नंबर 19 12 मिलाया वह भी रिसीव ही नहीं हुआ। उपभोक्ताओं का यह भी कहना है कि टोल फ्री नंबर रिसीव होने पर हर बार नया शिकायत नंबर दे देता है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें