ये पोस्टर इलाहाबाद में जगह-जगह चस्पा है. इस पोस्टर पर एक ओर कांग्रेसी दिग्गजों की फोटो है तो दूसरी तरफ गोरखपुर में हुई घटना को दर्शाती फोटो. नीचे यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की तस्वीर के साथ गाय है और बीच में प्याज.इस पोस्टर में लिखा है कि ‘गोरखपुर में हुए मासूम बच्चों की मौत पर अमर्यादित, अभद्र, अशोभनीय टिप्पणी करने वाले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के चेहरे पर गाय का गोबर पोतने वाले योद्धा को एक किलो प्याज दी जाएगी’दरअसल गोरखपुर में हुई मासूम बच्चों की मौत पर बयान जारी करने के बाद से ही स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह विरोधी दलों के निशाने पर हैं. सपा कांग्रेस ने उनके बयान को बेतुका बताते हुए विरोध शुरू कर दिया है. जिसके क्रम में ही कांग्रेस नेता हसीब अहमद के विवादित पोस्टर ने विरोध का क्रम विवादित रूप से आगे बढ़ाया है.सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्टर पर भाजपाइयों ने जहां कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं चस्पा हुए पोस्टर को बीजेपी कार्यकर्ता अब फाड़कर फेंकने में जुटे हैं.