यूपी में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को राजभर समाज के शराब पीने को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सरायलखंसी इलाके में एक जनसभा में कहा कि जितना केंद्र सरकार एक महीने में उत्तर प्रदेश में खर्च करती है, उतने पैसे की शराब तो मेरी बिरादरी एक दिन में पी जाती है।
राजभर ने कहा, ‘एक बार प्रधानमंत्रीजी ने मुझसे पूछा कि बिना पैसों के आप पार्टी कैसे चलाते हैं तो मैंने कहा- माननीय प्रधानमंत्री जी, हम जिस बिरादरी में पैदा हुए हैं, रुपया तो नहीं है लेकिन आपकी पार्टी यूपी में जितना एक महीने में खर्च करती होगी हमारी बिरादरी उतने रुपये का एक दिन में शराब पी जाती है।’
ओम प्रकाश अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। ओम प्रकाश की पार्टी का झंडा पीला है, हाल ही में उन्होंने कहा, ‘जो झंड़े का विरोध करेगा। इसका रंग कैसा है बताओ? पीला और ओम प्रकाश राजमर शंकर भगवान का पुजारी है। जो पीले झंड़े का विरोध करेगा। उसे ओम प्रकाश राजभर शाप देगा। उसको पीलिया हो जाएगा। जो ठीक नहीं होगा।’
उतर प्रदेश कैबिनेट के एक मंत्री ओम प्रकाश राजभर खुद को गब्बर भी कहते रहे हैं। एक रैली में उन्होंने कहा था, गब्बर सिंह बोलता है, हमारे इलाके में 50-50 कोस दूर पर जब कोई बच्चा रोता है तो मां कहती है कि चुप हो जा, नहीं तो गब्बर सिंह आ जाएगा।
बता देना, दूसरा गब्बर, ओम प्रकाश राजभर सोनभद्र में पैदा हो चुका है। अब वो लड़ेगा। किसी गरीब, कमजोर, लाचार को, अगर वह अपने हक के लिए लड़ रहा है, उसके खिलाफ अगर कोई आवाज उठाएगा तो ओम प्रकाश राजभर उसके खिलाफ आंदोलन करेगा, जो गरीब को सताएगा।