28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

​योगी के ये दरोगीजी तो सीएम का फरमान ही नहीं मानते तभी तो…

हरदोई। जब कानून के रखवालों का ही ऐसा हाल है तो उनसे अपराधी और अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात करना या उसके बारे में सोचना बेमानी होगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी के फरमान के बाद भी पुलिस महकमे में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। लगता है पुलिस पर सीएम और डीजीपी के फरमान का कोई असर ही नहीं पड़ रहा है। प्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है, लेकिन लगता है पुलिस पर इसका कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें काननू का रखवाला ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। 

मामला हरियावां थाने का है। यहां तैनात दरोगा जी खुद खाकी को शर्मसार कर रहे हैं। दरोगा जी ड्यूटी के दौरान न सिर्फ बीड़ी के छल्ले उड़ाते मिले, बल्कि फरियादियों के सामने मेज पर पैर रखकर बैठे मिले। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया। 

हरियावां थाने में तैनात दरोगा बाबूराम ड्यूटी के दौरान अपनी ही कुर्सी पर बड़े रौब में दोनों पैर रख कर बीड़ी पीते देखे गए। इस दौरान जो भी फरियादी पहुंचा उसे दरोगा ने फटकारकर भगा दिया। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह रही कि थाने में दरोगाजी को रोकने वाला कोई नहीं दिखा। जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है कि कोई भी अपने कार्यलय में धूम्रपान नहीं करेगा। बताया गया है कि वह भी फरियादियों के सामने भी दरोगा मेज पर पैर रखकर ही बैठे रहे। उनका यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कप्तान ने दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश कर दिए हैं। अब सवाल यह उठता है कि जब कानून के रखवाले ही ऐसे करेंगे तो औरों की बात ही क्या है। सीएम बनने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने कार्यालयों में धू्रमपान पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन दरोगाजी पर तो योगी के फरमान का कोई असर ही नहीं दिख रहा है। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें