सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर रेउसा। रेउसा कस्बे की इलाहाबाद बैंक में दोपहर के 12 बजे है लोग बैंक में लेने देन व अन्य कार्यों को करवाने के लिए आ जा रहे थे इसी दौरान बैंक के असिस्टेंट मैनेजर दुर्गा प्रसाद कुरील आराम से कुर्सी घुमाकर सामने मेज पर पैर रखकर सो रहे थे जो लोग बैंक में आते थे वो मैनेजर साहब को जगाने में भी संकोच कर रहे थे।आए दिन बैंक कार्य के समय में मैनेजर साहब के सोने से खाताधारक अपने कैस लेन देन करना चाहते है कुछ समस्यांए के विषय में अशिस्टेट मैनेजर से जरूरत है।अगर कोई इनको जगाता है तो बहुत नाराज हो जाते हैं।सुरक्षा की दृष्टि से भी यह बहुत बड़ी लापरवाही है।
बैंक की सेवाओं को चुस्त दुरुस्त कर जनता को बेहतर सेवा देने के लिए देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रयासरत हैं वहीं कुछ इसप्रकार के भी कर्मचारी है जिनपे सूबे मुखिया के आदेशो को नही मैने रखते है
बेख़ौफ़ कर्मचारियों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं देता है।जो ड्यूटी के दौरान बारह बजे आराम से मेज पर पैर रखकर सोते हैं।
ये बैंक के कर्मचारी सुरक्षा भी खतरे में डाल कर सो रहे है