28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

​योगी के स्वागत में सड़क बना रहे लोगों ने मुस्लिम लड़कियों के चेहरे पर फेंका गरम कोलतार

बनारस। यह खबर दिल को दहला देने वाली है वाराणसी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रथम आगमन से कुछ घंटे पहले दो सगी बहनों के चेहरे पर गरम कोलतार फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि भुक्तभोगी एलीना फातिमा अपनी बहन के साथ अपनी एक्टिवा से ट्यूशन पढने के लिए निकली थी महमूरगंज इलाके में जहाँ सड़क पर पैचिंग का काम चल रहा था वहां उन बहनों ने काम कर रहे मजदूरों से कहा कि थोड़ी देर के लिए रुक जाएँ लेकिन ठेकेदार के दबाव में मजदूरों ने काम नहीं रोका ,वही जब फातिमा थोडा आगे बढ़ी तो उनके ऊपर गरम कोलतार डाल दिया । कोलतार पड़ते ही दोनों बहने दर्द और जलन से चिल्लाने लगी ।बहनों को चिल्लाते देख आस पास के राहगीर वहां इकठ्ठा हो गए और कोलतार डालने वालों की जम कर पिटाई कर दी ।एलीना के चेहरे हो और हाथ एवं उसकी बहन के हाथ और पैर दोनों झुलस गए हैं ।

घटना की जानकारी जैसे ही औरंगाबाद निवासी एलीना के पिता महशर हुसैन को मिली वो भी मौके पर पहुँच गए और स्थानीय अस्पताल में लड़कियों को दिखाया पर शरीर पर तारकोल चिपका होने से डाक्टरों ने हाथ खड़े कर लिए और उन्हें एक दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती जा रहा है।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को हिरासत में ले लिया है, उन्हें महमूरगंज थाने ले जाया गया है ।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनज़र ठेकेदार बीच सड़क पर काम उस समय भी करा रहे है जब सड़क पर यातायात का दबाव है ।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सिगरा का कहना था कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें