28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​योगी राज में कोटे दार मौज में  !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।

सूबे के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही गरीबों के लिए संजीदा हो परंतु जिम्मेदार अधिकारी की मिलीभगत से कोटेदार मनमर्जी पर उतारू है ।

ऐसा ही मामला !

 ग्राम पंचायत बगस्ती के ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार जगजीवन तीसरे चौथे महीने खाद्यान्न का वितरण करता है और लगभग  6 महीने से  केरोसिन ( मिट्टी का तेल ) वितरण नहीं किया है वह भी घटतौली के साथ जब इसका विरोध ग्रामीण करते हैं तो उनको गंदी गंदी गालियां व मारपीट पर आमादा हो जाता है और कहता है कि जहां जाना हो वहां जाओ हमको उच्चधिकारियों को भी देना पड़ता है ।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत बगस्ती घाघरा नदी के किनारे बसा है जहां की स्थिति बहुत दयनीय वह दुर्गम है वहां तक अधिकारियों का पहुंचना भी कठिन होता है यहां पर कोटेदार अपनी मनमर्जी के मुताबिक खाद्यान्न व मिट्टी का तेल वितरण करता है ग्राम के उर्मिला पत्नी रामदेव ,धर्मा पत्नी धर्मों सुनीता पत्नी किशोरी ,रीना देवी पत्नी चेतराम , रूपनारायण पुत्र मुन्नी लाल , किशोरी पुत्र छंगा ने बताया कि हम लोगों से कोटेदार जगजीवन ढाई ढाई सौ रुपया राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 1 वर्ष पूर्व लिया था जो आज तक ना तो कोई स्लिप दी गई और ना ही खाद्यान्न व मिट्टी का तेल दिया जाता है कहने पर कहते हैं कि अभी तक तुम लोगों का राशन कार्ड या स्लिप  बनकर नहीं आई है अभी तक फॉर्म ऑनलाइन ही नहीं हो रहे हैं वहीं नीलम पत्नी कुन्ना ,रेणु पत्नी भूपेंद्र ,रामा पत्नी केशवराम , राकेश पुत्र लक्ष्मण  छोटकी पत्नी ईश्वरी ने बताया कि हम लोगों को कोटेदार तीसरे चौथे महीने खाद्यान्न देता है और वह भी घटतौली के साथ विरोध करने पर गंदी गंदी गालियां देता है व मारपीट पर आमादा हो जाता है और मिट्टी का तेल 4 महीने से नहीं मिला है साहब हम गरीब लोग कहां जाएं और किससे शिकायत करें कोई सुनने वाला नहीं है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें