सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOIउत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर योगी राज़ मॆ भी गौ हत्यारों के हौंसले बुलंद थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम चांदपुर लोधौनी में मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह ने रात में मैं हमराही दबिश डालकर इस्माइल पुत्र मुजफ्फर अली के घर पर दविश डाली जहाँ से 70 किलो गोमांश बरामद किया ।और पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश मालिक मौके पर पहुँच कर माँस का नमूना लिया व परीक्षण कॊ भेजा है ।
इस्माइल अपने कई साथियों के साथ अपने घर पर गौ मांस बेच रहा था । दबिश के दौरान तुफैल पुत्र याकूब 20 वर्ष निवासी चांदपुर लो धौनी मौके पर पकड़ लिया गया । बाकी लोग भागने में सफल रहे । तुफैल आदि पर थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 165 / 17 धारा 3 /5 उत्तर प्रदेश गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तुफैल कॊ जेल भेज दिया गया है शेष लोगों कॊ पुलिस तलाश रही है ।