28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​योगी राज में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बोले राम नाईक, ठीक नहीं हालात

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद लगातार हुई बड़ी वारदात को लेकर विपक्षी दल हमलावर है। वहीं राज्यपाल राम नाईक ने भी पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत है।

लखनऊ में इफ्तार पार्टी से इतर राम नाईक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश है। हालात पूरी तरह से ठीक नहीं है।’

सहारनपुर, अलीगढ़ हिंसा और जेवर गैंगरेप जैसी घटना को लेकर योगी सरकार के बेहतर कानून-व्यवस्था के दावे पर सवाल उठने लगे हैं।

राज्य में कई ऐसे मामले आए हैं जब दबंग पुलिस पर भारी साबित हुए हैं। पिछले दिनों कानपुर में भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया वहीं कानपुर में हुई मारपीट की वायरल तस्वीर योगी सरकार की किरकिरी करा चुकी है।

शुक्रवार की शाम राज्यपाल राम नाईक की ओर से राजभवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, महंत देव्यागिरी, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, बीजेपी नेता जगदंबिका पाल, रीता बहुगुणा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें