28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​योगी राज में महिला सुरक्षा के दावे फेल, मनचलों से किसी तरह बचकर पीड़िता निर्वस्त्र पहुंची थाने

सूबे में महिला सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। हालात यह है कि अपराधियों को प्रशासन का डर नजर नहीं आ रहा है। जिले में नाबालिग से छेड़खानी और रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। मनचलों के डर से पीड़िता नंगी थाने पहुंच गई, जिसके बाद पीड़िता की इज्जत बच गई। बाद में पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।

पीड़िता का आरोप है कि उसकी सगी बुआ आरोपी युवकों की मदद की है, जिसके कारण आरोपी घर में घुस गये। पुलिस ने आरोपियों के साथ बुआ को भी गिरफ्तार किया है। रिश्तों को कलंकित करने की घटना मिर्ज़ापुर के सिटी कोतवाली की है।

पीड़ित लड़की के अनुसार लड़की अपने बुआ के पास उसके घर पर थी। उसी दौरान मुहल्ले में रहने वाला युवक उमेश घर पर पहुचा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब उसने वहां मौजूद अपनी बुआ से शिकायत की तो वह उनने उसकी एक नही सुनी और उमेश ने बुआ के सामने ही उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वह वहां से किसी तरह से भाग कर निर्वस्त्र सिटी कोतवाली थाने पर पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।

पीड़ित लड़की की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक उमेश और बुआ शिला देवी पर दर्ज कर उन्हें रमई पट्टी से गिरफ्तार कर लिया। सिटी कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लड़की के शिकायत पर आरोपी युवक उमेश और लड़की की बुआ को गिरफ्तार किया गया है, दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें