लखनऊ,दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री फुल फ़ार्म में है प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास करते नज़र आ रहे योगी आदित्य नाथ ने उन लोगों को सख्त हिदायत दी है जो गुंडा राज के बल पर प्रदेश की छवि बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने खुले मंच पर बोल दिया है कि उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो लोग इसके बल पर काम कर रहे है वो या तो सुधर जाएँ या अपनी स्वेच्छा से उत्तर प्रदेश से बाहर जाएँ अगर उनके शासन काल में कोई कुछ करता नज़र आया तो उसे ऐसी जगह भेजेंगे जहाँ कोई जाना नहीं चाहता। ये बात कह कर मुख्यमंत्री ने साफ़ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में बाहुबल का कोई स्थान नहीं है।
पिछले पांच साल जो प्रदेश में कानून पर माफियाराज हावी था उसकी हवा निकालने के लिए योगी आदित्य नाथ ने खुद भी कमर कस ली है साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया है कि जो पहले हुआ वो अब नहीं होगा जो परिवर्तन के लिए काम करना चाहे वही काम करे बाकि काम छोड़ सकते है ढिलाई, काम के प्रति लचीलापन और कानून का मख़ौल बनाना अब ना काबिलेमाफी होगा।
चुनाव के दौरान भारीतीय जनता पार्टी ने यूपी की कानून व्यवस्था और गुंडा राज पर कई सवाल खड़े किये थे उस लिहाज से मुख्यमंत्री का ये कदम सराहनीय तो है ही साथ ही ये भी दर्शा रहा है कि सरकार अपने वादे पूरे करने की ओर अग्रसर है अब इससे माफियाओं में कितनी दहशत होगी या अपराधों में कितनी कमी आएगी ये आने वाला वक़्त बताएगा।