सीतापुर-अनूप पांडेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर विकास खंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अखरी के प्राथमिक विद्यालय में 4 अध्यापक सुदेश कुमार शिक्षा मित्र समायोजित अध्यापक विनोद कुमार , तेजभान ,शक्ति चंद्रा , सुनीता मिश्रा शिक्षामित्र तैनात है बुधवार के दिन सुदेश कुमार व शिक्षा मित्र सुनीता मिश्रा विद्यालय में उपस्थित रहें बाकी तीन अध्यापक 3 अध्यापक नदारत रहे ग्रामीण और बच्चों ने बताया कि विनोद कुमार व तेजभान सप्ताह में एक 2 दिन आ जाते हैं बाकी शक्ति चंद्रा ऊंची पहुंच होने के चलते महीने मैं एक बार ही आना सुनिश्चित होता है जिसके खिलाफ पिछले सत्र में भी ग्रामीणों ने काफी उच्च अधिकारियों को शिकायत की थी जिसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा था जुलाई का सत्र शुरू होने पर भी 20 तारीख को आई थी और कभी नहीं आई प्राथमिक विद्यालय आखरी में कुल 104 छात्र पंजीकृत हैं जिसमें से 65 छात्र उपस्थित रहे।
वही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अंगरौरा प्राथमिक विद्यालय मथुरा पुरवा मैं संचालित है वही 12-35 पर मथुरा पुरवा के प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत छात्र 92 है जिसमें 45 छात्र उपस्थित थे जिसने प्रधानाध्यापक किरण लता वह शिक्षामित्र गीता रानी उपस्थित रहे बाकी दो टीचर कमलेश कुमार व संजय नदारत रहे ।
वही प्राथमिक विद्यालय अंगरौरा का विद्यालय मजरा पंडित पुरवा में बना है जहां पर घाघरा का पानी आ जाने से मथुरा पुरवा में ही संचालित है जिसमें सहायक अध्यापक मोहम्मद अहसान व प्रदीप कुमार मौजूद थे वही प्रधानाध्यापक मोहम्मद रेहान के बारे में बताया वह महमूदाबाद बैंक काम से गए है वही उच्च प्राथमिक विद्यालय अंगरौरा की नई बिल्डिंग मथुरा मथुरा पुरवा मैं बनी है जिसमें 113 छात्र पंजीकृत हैं जिसमें 36 छात्र उपस्थित थे जोकि अनुदेशक सुरेश यादव पढ़ा रहा था वही प्रधानाध्यापक पल्लवी वर्मा नदारत रही जिनके बारे में बच्चों व ग्रामीणों से पूछा गया तो बताया की वह कभी कभार आती है यह भी विद्यालय मथुरा पुरवा के प्राथमिक विद्यालय में ही चलता है प्राथमिक विद्यालय मथुरा पुरवा में तीन कमरे है जिसमें से एक कमरे में प्राथमिक विद्यालय तो दूसरे में उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग रौ रा चल रहा है ऐसे में किस तरह से 3 विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था एक विद्यालय में हो रही है और यहां पर शौचालय की भी समुचित व्यवस्था नहीं है ।