यूपी में गुटखा खाने वालों के लिए बुरी खबर है, लेकिन जो लोग पान मसाला नहीं खाते उनके लिए ये अच्छी खबर भी है. उत्तर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुटखा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.पड़ोसी प्रदेश बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू है. इसकी देखादेखी अब यूपी में नशाबंदी की ओर सरकार ने पहला कदम बढ़ा दिया है. प्रदेश में लगी हर गुटखा फैक्ट्री को बंद करने की तैयारी है.
योगी सरकार ने सरकारी कार्यालयों में पहले ही गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन अब फैसला लिया गया है कि प्रदेश से गुटखा फैक्ट्रियों को बंद कर दिया जाए. शुक्रवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत जल्द यूपी में चल रही गुटखा फैक्ट्रियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने वाली है.वैसे तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध पहले से लागू है. लेकिन गुटखा निर्माताओं ने इसको तोड़ने का भी जुगाड़ निकाल लिया था. गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगने के बाद दुकानों में पान मसाला और तंबाकू की अलग-अलग पाउच में बिक्री की जा रही है.