28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

​योगी सरकार के 101 दिन: व्यापारियों के ये बयान उड़ा देंगे भाजपाईयों के होश, देखें वीडियो

 

आगरा। योगी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। पत्रिका टीम ने जब व्यापारियों से बात की, तो व्यापारी बोले 100 दिन में योगी सरकार उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। व्यापारियों ने कहा कि व्यापार करना मुश्किल हो गया है। योगी सरकार के बहुत से फैसलों पर व्यापारी नाखुश हैं।ये बोले व्यापारी

कपड़ा व्यापारी ओम प्रकाश झा ने बताया कि योगी सरकार के 100 दिन में सबकुछ अच्छा रहा। ओम प्रकाश के ये बोल तारीफ नहीं कर रहे, बल्कि कटाक्ष हैं योगी सरकार पर। वहीं कपड़ा व्यापारी राजू बघेल ने बताया कि योगी सरकार में बहुत से कदम अच्छे उठाए गए, लेकिन कुछ फैसले ऐसे रहे, जिनसे व्यापारी की कमर टूट गई। मुजफ्फर नगर दंगों में योगी सरकार के फैसले सही नहीं थे।

जैसी उम्मीद थीं, वैसा नहीं हुआ काम
कपड़ा व्यापारी उमेश ने बताया कि योगी सरकार से उम्मीदों तो बहुत थीं, लेकिन अच्छा कुछ भी नहीं हुआ। यूपी में अब अपराध और तेजी से बढ़ गया है। योगी सरकार आने के बाद उम्मीद ये थी, कि क्राइम पर अंकुश लग जाएगा। कपड़ा व्यापारी रोहन वर्मा ने बताया कि इतना अपराध तो पूर्व की सपा सरकार में भी नहीं था, जितना योगी सरकार में देखने को मिल रहा है। व्यापारियों के साथ अपराध बढ़ा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें