सीतापुर अनूप पाण्डेय, मनीष मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा !
उत्तरप्रदेश सरकार ,योगी आदित्यनाथ का सपना था कि प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त बने ! उन्होंने गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने के लिए कदम भी उठाए ! लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में गड्ढा मुक्त सड़क की पहल नाकाम सिद्ध हो हो रही है ! जो भी सड़के गड्ढा मुक्त की गई उनका हाल यह हैै कि गड्ढे में भरी गई बजरी उखड़ कर पुनः गड्ढे बन गए हैं ! सड़कों की पैचिंग एक माह की बरसात में ही उखड़ कर सड़क के किनारे इकट्ठा हो गई है। रामपुर मथुरा – महमूदाबाद मार्ग पर करीमपुरवा से कस्बा बांसुरा के मजरा के दक्षिण बहोरनपुर के दक्षिण से लेकर विद्युत केंद्र बांसुरा के निकट तक मार्ग पर की गई पैचिंग पूरी तरह उखड़ गई है ! केवल उसके निशान दिखाई दे रहे हैं !इतना ही नही विकाश खण्ड के अन्तर्गत कस्बा रामपुर मथुरा का हाल बेहाल है कि इस कस्बे मे जैसे इलाहाबाद यू० पी० ग्रामीण बैंक के पास ,संगत चौराहा , शराब ठेके के पास , बहादुरगंज मार्ग से रामायण सिंह के घर के पास से बाजार जाने तक , प्रशांत सोनी की दुकान के पास , इलाहाबाद बैंक के सामने आदि कई जगहो पर जल भराव होता है ! तथा जलभराव होने से कीचण व्याप्त हो जाता है ! जिससे रास्ता पर निकलना दूभर हो जाता है ! ग्रामीणों ने बताया कि इन सडको पर आवागमन में परेशानी हो रही है ! और किसी भी समय दुर्घटना का अंजाम दे सकते हैं ! उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन से जांच कराकर मार्ग के गड्ढों को मजबूती से बनवाने वा निचले मार्ग को ऊंचा करके दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।