लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से अब तक ना ही अपराध का ग्राफ कम हुआ ना ही कोई और ऐसा काम जिससे प्रदेश की जनता को सहूलियत मिली हो ऐसा हम ऐसे ही नही कह रहे बल्कि आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में अपराध और अपराधी बेखौफ हो कर अपना काम कर रहे हैं और सरकार रंग की राजनीती में उलझी हुई है।
सरकार भगवा को प्रदेश में जबरन थोपने का काम कर रही है वही दबाव के बाद एक कदम पीछे भी हट रही है जैसे हज हाउस की दीवार और साइकिल ट्रैक के रंग पर सरकार का यू टर्न।ये इस बात की ओर इशारा करता है कि सरकार बेमतलब के काम को सुर्खी में ला कर जनता का ध्यान जरुरी बातो से हटाना चाहती है।आज डकैती लूट हत्या अपने उसी रूप में है और सरकार सिर्फ मंच से हिदायत देने में लगी है मतलब उसकी बात को वो लोग हल्का कर रहे हैं जिनके बूते सरकार बड़े बड़े दावे करती है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ हो या कानपुर इन सभी जगह अपराध का बोलबाला है और पुलिस की छीछालेदर लेकिन इससे सरकार को फर्क पड़ रहा हो ऐसा नही दिखता सरकार ज़रा भी संजीदा होती तो अपराध को नियंत्रण करने वाली हमारी पुलिस अपराध के खिलाफ खड़ी दिखाई देती मगर यहां भी पुलिसिया कार्रवाई वैसी ही दिखती है जैसी पिछली सरकार में दिखती थी आज भी आम आदमी जो पीड़ित है वो पुलिस से सहमा दिखाई देता है और शातिर एक फोन पर अपना काम करवा जाता है।
कहना यही है प्रदेश के मुखिया से की योगी जी धीरे धीरे करने से काम नही चलेगा तुरंत एक्शन में आने की ज़रूरत है आपसे प्रदेश की जनता को उम्मीदें है गरीब आज भी भूखा सो रहा है उसे रंग से फर्क नही पड़ता भगवा हो या कोई और उसे फर्क पड़ता है तो उससे की दो वक्त की सुकून की रोटी कैसे मिलेगी आपकी अन्नपूर्णा योजना तो कछुए की चाल से चल रही है पर आपको भगवा का प्रचार करने की पड़ी है।अरे सरकार आप कुछ ऐसा करिये जिससे प्रदेश में खुशहाली आये कब बनेगा उत्तम प्रदेश इसकी योजना बनाई जाए।