28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

​रमज़ान के मद्देनजर हाजी रेहान ने सफाई,पानी,और रोशनी आदि की व्यवस्था के लिये जारी किया एजेंडा।

बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। स्थानीय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी रेहान खां ने पवित्र माह ए रमजान की आमद को देखते हुए मस्जिदों के आसपास साफ सफाई चूना कारी और वार्डो में जगह जगह से युद्ध स्तर पर कूड़ा व गन्दगी को उठाय जाने के साथ ही समय से रोजदारो और नगर वासियों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराय जाने के कड़े निर्देश दिये हैं। 

हाज़ी रेहान ने सहायक अभियन्ता के के यादव व अवर अभियन्ता एस के सिंह की निगरानी में पालिका के सफाई ,विधुत, जल कल विभाग के कर्मचारियों की एक टीम गठित करते हुये गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वह सारी सुविधाएँ दिये जाने की बात कहते हुये निर्देशित किया कि जो पवित्र रमज़ान के महीने में रोजेदारों और नगर वासियो को मिलती रही हैं उन्होंने कहा की वह स्वंय बीच बीच में अधिशाषी अधिकारी के साथ  वार्डो का राउण्ड लेकर इसका निरीक्षण करते रहेंगे इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही पाये जाने पर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जयगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें