लखनऊ, दीपक ठाकुर। कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की मौत की सीबीआई जांच को लेकर मृतक अनुराग के परिजनों ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से एनेक्सी में मुलाकात की।वहीं मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा,बहराइच के रहने वाले आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी के भाई तथा भाभी के साथ परिवार के दो अन्य लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से आज मुलाकात कर अपनी बात कही जिस पर सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच ही होगी इसको लेकर परिवार को आशंकित होने की आवश्यकता नही है।
योगीआदित्यनाथ के आश्वासन पर परिवार को उम्मीद जागी है कि उनके साथ न्याय होगा और जिसने भी इस साजिश को अंजाम दिया है वो बेनक़ाब होगा।आपको ज्ञात ही होगा कि कैसे आईएएस अनुराग तिवारी की मौत उनके जन्मदिन के दिन ही हो गई थी जो शुरुआती दौर में ही सन्दिग्ध नज़र आ रही थी हालांकि पुलिस इस मामले में पूरी तत्परता के साथ तफ्तीश में जुटी है फिर भी उसकी कार्यवाई से मृतक के परिजन संतुष्ट नज़र नही आ रहे हैं जिसकी मुख्य वजह ये लगती है कि मृतक अनुराग तिवारी जिनके साथ गेस्ट हाउस में ठहरे थे उनपर पुलिस उस तरह का शिकंजा नही कस पा रही है जैसी की उम्मीद की जा रही थी।
पर अब जब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निष्पक्ष जांच की बात कही है तो अब ये माना जाना चाहिए कि पुलिस उन सभी से गहनता के साथ पूछताछ करेगी जो इस मामले में संदेह के घेरे में नज़र आ रहे हैं।