28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

​रांची की सड़कें 32 हजार एलइडी लाइट से चमकेंगी


रांची: एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (इइएसएल) ने मंगलवार को रांची में स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम(एसएलएनपी) शुरू किया. रांची क्लब में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि और इइएसएल के प्रोग्राम मैनेजर प्रभात कुमार ने इसे लांच किया.

प्रभात कुमार ने पत्रकारों को बताया कि इस प्रोग्राम के जरिये रांची में 32 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटों को बदलकर ऊर्जा दक्ष एलइडी लाइट लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि रांची में पूर्व से ही 10 हजार एलइडी लाइट लगी हुई हैं. अतिरक्त 32 हजार लाइट लगाये जाने से रांची नगर निगम लगभग 42 लाख किलोवाट बिजली की बचत कर सकेगा. इसके अलावा 3519 टन सालाना कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा.

23 से अधिक राज्यों में सफलतापूर्वक पूरी की योजना : श्री कुमार ने बताया कि इइएसएल विश्व की सबसे बड़ी एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रबंधन कंपनी है. यह कार्यक्रम देश के 23 से अधिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक कार्यान्वित है. झारखंड में इइएसएल धनबाद, हजारीबाग, देवघर, बासुकीनाथ, जमशेदपुर, आदित्यपुर, जुगसलाई, मेदिनीनगर, साहेबगंज, मानगो और दुमका क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक एलइडी स्ट्रीट लाइट लगा चुकी है. दूसरे चरण का कार्यक्रम राज्य के सभी शहरी स्थानीय निकायों को शामिल करते हुए जल्दी ही शुरू होगा. इसमें राज्य के कुल 90,000 एलइडी स्ट्रीट लाइटें बदलने का लक्ष्य पूरा करने के बाद 29 शहरी स्थानीय निकायों में इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन करेगी. यह कार्य पूरा होने के बाद राज्य हर साल 1.19 करोड़ किलोवाट बिजली की बचत करेगा.

मूल्य कम हुआ

उन्होंने बताया कि एलइडी स्ट्रीट लाइट के खरीद मूल्य भी 135 रु/वॉट से घटाकर 80 रु/वॉट कर दिया गया है. इइएसएल स्ट्रीट लाइट पर पूरा निवेश कर रही है और इसके लिए नगर पालिकाओं को कोई अतिरिक्त बजट नहीं लगाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि रांची में जहां भी एलइडी स्ट्रीट लाइट की मांग है उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 18001803580 पर भी संपर्क कर सकते हैं. श्री कुमार ने बताया कि उजाला योजना के तहत एलइडी बल्ब 70 रुपये में उपलब्ध कराये जा रहे हैं. वहीं पंखा 1250 रुपये में तथा 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें