28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​राजधानी में मानसून की दस्तक से खिल उठे चेहरे…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। मई जून की भयानक गर्मी के बाद मानसून का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे राजधानी वासियों को झमाझम बारिश की बेहतरीन सौगात मिली है जुलाई माह के पहले दिन मानसून की इस दस्तक ने लोगो को गर्मी से तो राहत दिलाई ही है साथ ही सूरज की तपिश से भी निजात दिलाने का अच्छा काम किया है।

इस बार मानसून अपने तय समय से थोड़ा लेट क्या हुआ कि लोग मायूस से दिखाई देने लगे थे हालांकि 2 दिन पहले और गुम हुए वातावरण ने ये संकेत दे दिया था कि किसी भी वक़्त मानसून की पहली दस्तक दिखाई पड़ सकती है और ठीक वैसा ही हुआ सुबह 11 बजे तक तेज़ धूप के बाद आसमान पर बादलों का ऐसा साया छाया की सभी चकित हो गए और इस बरसात में झूमते हुए दिखाई दिए।

हालांकि बारिश से राहगीरों पर आज ज़्यादा असर इसलिए नही पड़ा क्योंकि सरकारी छुट्टी के कारण सभी घर मे बैठ कर इसे इन्जॉय करते नज़र आये वही कई स्कूलों के बच्चे आज पहले दिन मानसून की पहली बरसात का आंनद लेते दिखाई दे रहे थे।

आसमान में काले घने बादल देख कर सभी का मन इस बरसात में भीगने को कर रहा था।इस मौसम ने कई विभागों की पोल भी खोल कर रख दी क्योंकि जैसे ही पानी बरसना शुरू हुआ पुराने लखनऊ के बिजली विभाग ने बत्ती गुल कर लोगों को निराश करने में कोई कसर नही छोड़ी वही नगर निगम की लापरवाही से नालियों का पानी उफान मारने लगा खैर ये विभाग अपनी आदत से मजबूर हैं इनको कोसने से अच्छा है आप मानसून के मज़े लीजिये जो आपको दिली खुशी दे रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें