28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​राजधानी में सरेराह हत्या कर अपराधी फरार…

दीपक ठाकुर:NOI।

 उत्तर प्रदेश में अपराध का बोलबाला है इज़के कई उदहारण आएदिन सामने आ ही जाते है चाहे लूट की बात हो अपहरण की हो या किसी की हत्या की इन वारदातों को अंजाम देने वालो को पुलिस का कितना ख़ौफ़ है ये बताने के लिए काफी है ऐसी ही एक सनसनी खेज वारदात हुई राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस अफसरों को खुली चुनौती देते हुए पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन कॉलोनी के पास टेंट व्यवसायी राजकुमार उर्फ बबलू की दिनदहाड़े उन्हीं की स्कार्पियो में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब रहे। सरेराह हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिराकर इधर-उधर हो गए। सूचना पाकर मौके पर एसएसपी दीपक कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कार्पियों में खून से लथपथ पड़े बबलू को ट्रामा सेंटर भेजा,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस मामले की पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका कि बबलू की हत्या किसने और क्यों की। पुलिस पुरानी रंजिश के अलावा लेनदेन को लेकर छानबीन कर रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की भी बात कह रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही कातिल सलाखों के पीछे होंगे।

चारबाग क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्षीय राजकुमार उर्फ बबलू का पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन कॉलोनी में टेंट का कारोबार करते थे। बताया गया कि रोज की तरह बबलू स्कार्पियो से गुरूवार की सुबह वृन्दावन स्थित दुकान पर जा रहे थे कि जैसे ही दुकान के करीब पहुंचे कि इसी बीच असलहों से लैस बदमाशों ने ओवरटेक कर स्कार्पियो रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब तक वह कुछ समझ पाते कि इससे पहले बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली सीने में लगते ही गाड़ी की सीट पर गिर पड़े। दिनदहाड़े गोलियों की गूंज से इलाके के लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर एसएसपी दीपक कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन इससे पहले बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे।

स्कार्पियो में पड़ा मिले खून से लथपथ बबलू

मौके पर पहुंची वाहन के भीतर से घायल राजकुमार को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर भेजा,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक वारदात की वजह प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश का ही मामला लग रहा है। उन्होंने बताया इसके अलावा भी कई बिंदुआ पर पड़ताल कर कातिलों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस करीब घंटे भर वजह तलाशती रही लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका कि हत्या किसने और क्यों की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।लेकिन इस तरह की वारदात से प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल लगना भी लाज़मी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें