28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

​राजस्व के उच्चअधिकारियो का उलंघन कर रहे है , थाना अध्यक्ष सकरन !

सीतापुर- अनूप पाण्डेय/नैमिष शुक्ला:NOI

 उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर  थाना सकरन थाना अध्यक्ष को नही मायने रखता है राजस्व अदिकारी के आदेश !

 राजस्व अधिकारी ने समाधान दिवस 1,6,17 को  एस डी ऍम बिसवाँ ने राजस्व निरक्षक व् लेखपाल तथा एसो सकरन को निर्देशित किया था समाधान दिवस में रास्ते सम्बंधित विवाद निस्तारण कराये  समाधान दिवस में थाना अध्यक्ष व लेखपल ने मौके पर काँटों द्वारा रास्ते को खुलवा दिया था मगर 13,6,17को दबंगो के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने रास्ते की पूरी पक्की दीवाल बनाकर खड़ी कर दी  जब इस सम्बन्ध में तहसील दार बिसवाँ ने पुनः आदेश दिया एसो सकरन तत्काल रास्ते से अतिक्रमण हटवायें अगर अतिक्रमण करने वाला गुंडई कर रहा है


 तो गुंडा एक्ट तहत उस पे कार्यवाही करे तहसील दार का आदेश एसो सकरन को 18,6,17 को प्राप्त करा दिया गया मगर एसो सकरन ने इस पर कोई कार्यवाही नही की एसो सकरन को राजस्व अधिकारी के आदेश मायने नही रखते है  जब इस प्रकार से पुलिस करे गी काम तो कैसे करे गी पब्लिक उन पे विस्वास

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें