लखनऊ, दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर सरकार ने अपनी पीठ भले थपथपाई हो पर सरकार ये बात खुद जानती थी कि अभी वैसा कुछ नही हो पाया है जो मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा थी शायद यही वजह है कि योगी सरकार ने मुख्य सचिव के पद पर राजीव कुमार को तैनात किया है।
प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस राजीव कुमार 1981 बैच से हैं जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ताल्लुख रखते हैं और फिलहाल केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर थे जिन्हें योगी आदित्य नाथ ने वापस बुला कर ये कार्य भार सौंपा है।
सूत्रों की माने तो अभी कुछ और आईएएस अफसरों के कामकाज में भी फेरबदल किया जाना बाकी है क्योंकि 100 दिनों के कामकाज में सरकार की भद्द पिटवाने वाले फिस्सडी जुगाडू अफसरों पर भी गाज गिरना तय है। वहीं सरकार के एजेंडे को लागू करने में नाकाम अफसरों को भी हटाने की तैयारी की जा रही है।
माना ये जा रहा है कि योगी सरकार अभी और बड़ी मात्रा में प्रशासनिक फेरबदल के साथ नई तैनाती को भी करने के मूड में है क्योंकि सरकार जिस तरह का काम चाह रही थी ये अधिकारी उस काम को अंजाम तक ले जाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं तो अभी योगी संतुष्ट हैं ऐसा कहा जाना उचित नही होगा।