नई दिल्ली। बीजेपी ने राजस्थान में 16 नवंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने कल देर रात जारी एक बयान में कहा कि पार्टी ने अल्फोंस को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनके नाम की घोषणा की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडु के उप-राष्ट्रपति बनने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हुई है। उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख छह नवंबर होगी
पूर्व नौकरशाह अल्फोंस इस समय केंद्र में पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। अल्फोंस के लिए राज्य सभा का सदस्य बनना आसान होगा क्योंकि राजस्थान विधानसभा में सत्ताधारी बीजेपी के 160 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के केवल 24 हैं। बीजेपी ने अगले साल मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें सह प्रभारी बनाया है।