लखनऊ,दीपक ठाकुर। बाबरी विध्वंस मामले में साजिश रचने का केस चलाये जाने पर भाजपा नेत्री उमा भारती ने कहा कि कोर्ट ने साजिश रचने का आरोप लगाया है दोषी करार नही दिया है उनका कहना था कि बाबरी कांड में जो कुछ हुआ वो किसी साजिश के तहत नही हुआ बल्कि जो बात मन मे ठानी थी उसको साकार रूप दिया गया था।
निजी चैनल के साथ एक बातचीत में उमा भारती ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस पार्टी ने भारत मे इमरजेंसी लगाई हो उस पार्टी को नैतिकता की बात शोभा नही देती और नैतिकता के आधार पर उनके द्वारा मेरा इस्तीफा मांगा जाना उन्हें मंजूर नही है।
उमा भारती ने बड़े तल्ख लहजे में ये साफ कर दिया कि राम मंदिर का मुद्दा हो या गंगा नदी की सफाई की बात हो और या फिर देश के तिरंगे की कोई बात हो तो उसकी आन बान और शान के लिए वो भगवान इंद्र वाला सिंहासन तक ताक पर रख सकती हैं।
आपको पता ही होगा कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने उमाभारती सहित 12 लोगों पर साजिश रचने के आरोप में मुकदमा चलाये जाने की अनुमति दी है जिस पर विपक्ष उनको घेरने की कवायद में जुट गया है।