सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
रामपुर मथुरा 28 अगस्त!
रामपुर मथुरा विकास खंड मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी अंत्योदय मेला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी सहित विभिन्न योजनाओं के 34 स्टाल लगाए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक राजेश त्रिपाठी ने किया । विधायक ज्ञान तिवारी की धर्मपत्नी अंजू तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पडिंत जी महान युगदृष्टा थे । और अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास था ! जिसे केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पूरा कर रही है । परियोजना निदेशक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी के लिए आवास का मॉडल प्रदर्शनी के रूप में रखा है । जिसे देखकर लाभार्थी आवास बनाए । जिन पात्र व्यक्तियों के नाम छूट गए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सूची में नाम शामिल किया जाएगा इस अवसर पर संजय सिंह खंड विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में लोगों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्त समाज का सपना तभी पूरा होगा जब आम आदमी इसमें अपना सक्रिय सहयोग देगा ।
कार्यक्रम में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे संबंधित अधिकारियो द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।