28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

​रामपुर थाने क्षेत्र में निडर होकर  करते  है, रात दिन चोरियां !

सीतापुर’-अनूप पान्डेय / त्रिभुवन वर्मा:NOI।
रामपुर मथुरा सीतापुर 30 जून थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक आए दिन होती है चोरियां निडर होकर करते हैं चोरी थाने में नहीं लिखी जाती है रिपोर्ट !

टिकठा ग्रामपंचायत के लोधन पुरवा गांव में बुधई कुम्हार के घर पर 29 / 30 की रात को पक्के मकान में घर के पीछे से नकब लगाकर लाखों का माल साफ कर दिया घर के लोग छप्पर के नीचे कोठरी के बाहर सोए हुए थे बुधई मई माह में ही लड़के की शादी किया था जिसमें जेवर बनवाया था जिस में सोने के सामान में मांग बेदी 7 ग्राम ₹ 20000 , नथुनी 5 ग्राम 15000 , झुमकी 10 ग्राम 30000 , माला 5 ग्राम 15000 , चांदी के सामान में कमर बिछुआ 500 ग्राम ₹15000 , पायजेब 300 ग्राम 9000 , बटुआ फूल 15 किलो ₹ 6000 ,थाली फूल की 8:00 कीमत 22000,  चमचा एक लोटा ,साड़ी 8, आदि सामान चोर उठा ले गए सुबह जागने पर देखा कि पीछे कोठरी में सेंध कटी हुई है और घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ पीड़ित ने थाने मैं अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन कोई मौके पर देखने तक नहीं आया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें