28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

​रामपुर मथुरा चोरो का बढ़ा आतंक !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा  । 

  बैंक मित्र के घर लूट के इरादे से आए बदमाशों के साथ हुए संघर्ष के बाद अज्ञात अपराधियों पर पुलिस ने लूट का मुकदमा तो दर्ज कर लिया परंतु घटना के 3 दिन बाद भी रामपुर मथुरा पुलिस एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सका 24 /25 अगस्त की रात थाने के पड़ोस में अपने मकान मैं सो रहे बैंक मित्र देवाराम अवस्थी के घर अज्ञात आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोला था उसी समय गृह स्वामी की नींद खुल गई थी तो दौड़ाकर  एक बदमाश  पकड़ भी लिया लुटेरों के अन्य साथियों ने फायरिंग कर साथी बदमाश को छुडाकर भाग गए थे ग्रह स्वामी देवाराम को चोट भी आई थी जिसमें पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 182 /17 धारा 398 के अंतर्गत लूट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया था मुकदमा पंजीकृत करने के 3 दिन बीतने के बाद भी पुलिस किसी को भी पूछताछ के लिए थाने तक नहीं लाई है  और ना ही घटनास्थल का मुआयना करने की जहमत उठाई जबकि थाने से  घटनास्थल की दूरी  मात्र 200 मीटर है  जिससे  पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें