सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।थाना रामपुर मथुरा थानाअध्यक्ष अमित प्रताप सिंह और बी. डी. सी. सदस्यों व् गणमान्य नागरिक की बैठक सम्पन्न हुई
बैठक में समस्याओ पर चर्चा की गई बैठक में उपस्थित लोगो ने थाना अध्यक्ष के अमित प्रताप के समक्ष समुदायिक स्वास्थ केंद्र रामपुर मथुरा के पास दोनों प्रमुख मार्गो पर लगे कचड़ा गढ़ढे व् कचड़ा ढेर हटाने की बात हुई ग्राम पारा में संकुल भवन के पास गन्दगी रामपुर कच्ची सराब के धंधे को बंद करने की बाते रखी थाना अध्यक्ष ने उपरोक्त समस्याओ के निराकरण के लिए पुलिस बल के अलावा जन सहयोग किये जाने की बात कही बैठक में एस.आई. दीनानाथ यादव ,कृष्ण मोहन सिंह ,मो इस्लाम खाँ लक्ष्मी नरायण मौर्य ,राम मनोरथ अवस्थी, मुकुंद तिवारी ,ब्रजेश शुक्ला ,राम चन्द्र दीछित ,छोकन्नु मौर्य ,प्रधान छोटे लाल ,समान्यगण लोग बैठक में सम्मलित हुऐ