सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रामपुर मथुरा थाना समाधान दिवस पर आज थाना अध्यक्ष अमित सिंह कार्यभार संभाला वैसे तो हर समाधान दिवस पर तहसील स्तर से कोई अधिकारी आता था व साथ में पुलिस क्षेत्राधिकारी भी आते थे लेकिन शनिवार के दिन रामपुर मथुरा थाने पर किसी कारण वश कोई भी अधिकारी नहीं पहुंच पाया जिससे थाना अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह ने जन समस्याएं सुनी जिसमें से 17 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से राजस्व संबंधित 10 व पुलिस संबंधी 7 जिसमें से दो पुलिस के व पाँच राजस्व के प्रार्थना पत्र मौके पर निपटाए गए इस मौके पर कानूनगो राम खेलावन वर्मा सहित क्षेत्रीय लेखपाल तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति लक्ष्मीनारायण मौर्य , पुत्ता सिंह , विक्कू अवस्थी , अश्विनी पांडे , रामचंद्र दीक्षित ,छोट कन्नू अवस्थी ,बृजेश शुक्ल , आदि लोग मौजूद रहे