28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​राम रहीम के डेरे का IT हेड गिरफ्तार, हार्ड डिस्क मिली जिसमें दफन कई राज

राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के आईटी हेड को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी निशानदेही पर एक हार्ड डिस्क कब्जे में ली गई। इसमें कई राज दफन हो सकते हैं। इनका खुलासा जांच पड़ताल के बाद ही होगा।

दरअसल, साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों द्वारा जमकर हिंसा की गई। हिंसा के दौना गांव बेगू स्थित बिजलीघर व मिल्क प्लांट में आगजनी की घटना को अंजाम देने में शामिल रहे एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान मूल रूप से फरीदाबाद के सेक्टर-49 व हाल निवासी डेरा सच्चा सौदा कॉंप्लेक्स विनीत कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि वह डेरा की आईटी विंग का हैड है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खेत में बने शौचालय से एक हार्ड डिस्क बरामद की है, जिसमें डेरा के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज हो सकती है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

हिंसा में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ

पुलिस के मुताबिक डेरा समर्थकों द्वारा 25 अगस्त को डेरा प्रमुख को दोषी करार देने के बाद पूरे प्रदेश में डेरा समर्थकों द्वारा हिंसा की गई, जिसमें करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ। सिरसा में भी डेरा समर्थकों ने गांव बेगू में स्थित बिजली घर को जहां फूंकने का प्रयास किया, वहीं मिल्क प्लांट में भी आग लगा दी, जिससे लाखों का नुकसान हुआ।

पुलिस ने पुराने डेरे से लेकर कॉलेज तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली थी, ताकि उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया जा सके। इसी आधार पर पुलिस ने सोमवार की सुबह पुराने डेरा के समीप स्थित कल्याण नगर से विनीत को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने विनीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह डेरा की आईटी विंग का हैड़ है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खेत में बने शौचालय से एक हार्ड डिस्क बरामद की है जिसमें डेरा के सीसीटीवी कै मरो की फुटेज हो सकती है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें