चंडीगढ़। हरियाणा व पंजाब हाईकोर्ट ने जन सुनवाई करते हुए शनिवार को मनोहर लाल खट्टर को फटकार लगाई है। कोर्ट ने सवाल किया कि सरकार ने इतनी बड़ी लापरवाही आखिर क्यों बरती। जिसके कारण 30 से ज्यादा लोगों की मौते हो गई इन मौतों का जिम्मेदार कौन होगा।
5 से ज्यादा गाड़ियां क्यों पंचकूला के अन्दर आईं
यौन शोषण मामले में शुक्रवार को बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम कोर्ट में पेश होने के लिए सिरसा से तकरीबन 1000 गाड़ियों के साथ उनका काफिला पंचकूला पहुंचा। कोर्ट ने प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा इतनी गाड़ियों की इजाजत किसने दी,और रास्ते में गाड़ियों के काफिले को क्यों नहीं रोका गया। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा कि इतनी सुरक्षा के बीच हजारों की संख्या में उनके भक्त सीबीआई कोर्ट के बाहर कैसे पहुंचे। प्रदेश सरकार ने राजनीति लालच के कारण इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कोर्ट ने कहा कि खट्टर सरकार की लापरवाही के कारण 30 से ज्यादा मौते हुई है इसका जिम्मेदार कौन होगा