28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

​राम रहीम को बचाने की नई साजिश, राज खोलने वाले लोगों को चिट्ठी से मिली जान से मारने की धमकी


 

नई दिल्ली। रेप केस में जेल की हवा खा रहे गुरमीत राम रहीम को बचाने के लिए एक नया हथकंडा अपनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राम रहीम के समर्थकों ने कुछ न्यूज चैनलों को धमकी भरा एक खत भेजा है।

इस चिट्ठी में डेरा समर्थकों ने राम रहीम के खिलाफ रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों, पूर्व अनुयायियों को जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं इस चिट्ठी में राम रहीम के खिलाफ चैनलों पर डिबेट करने वाले गुरदास सिंह, हंसराज, भूपेंद्र सिंह और खट्टा सिंह के नाम शामिल हैं।

मीडिया चैनल्स को भेजे खत में लिखा गया है कि पूज्य पिता जी गुरमीत राम रहीम जी, उनके 200 बच्चे खुदकुशी के लिए तैयार हैं। हमने सोचा लोग हमारे गुरु जी के पीछे पड़े हैं और कुछ चैनलों पर प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है। कैप्टन सरकार ने भी 2007 में धोखा किया। हम एक जिंदा लाश की तरह हैं। जो लोग चैनलों पर गंदा प्रचार कर रहे हैं उनके परिवारों को चुन चुन के मारेंगे।

धमकी भरे खत में आगे लिखा है, ”ये गद्दार लोगों की लिस्ट है। गुरदार सिंह, विकास गुप्ता, खट्टा सिंह, भूपिंदर सिंह, हंजरात, इंडिया टीवी, आज तक, इंडिया न्यूज़ और न्यूज़ 18 खास कर शामिल हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें