28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

​राम रहीम था इतना बड़ा शातिर, ‘रेड बैग’ का राज जानकर चौंक जाएंगे आप

चंडीगढ़। दुष्‍कर्म मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। मगर उसने फरार होने का पूरा प्‍लान बना रखा था। आइए आपको उसके ‘रेड बैग’ का राज बताते हैं। इससे आप ‘बाबा’ के शातिर होने का बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि पुलिस ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया था।


फरार होने की रची थी साजिश
राम रहीम को पिछले हफ्ते दुष्‍कर्म मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया था। उसको भी पहले से अंदाजा लग गया था कि वह दोषी करार दिया जाएगा। इसलिए उसने फरार होने की एक साजिश रची थी। अदालत से बाहर आने के बाद अपनी गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत से ‘लाल बैग’ मांगना इसी साजिश का हिस्‍सा था, जिसे सिरसा लाया गया था।
लाल रंग था खतरे का कोड वर्ड
लाल रंग को खतरे के कोड वर्ड के रूप में इस्‍तेमाल किया गया था। ‘लाल बैग’ मांगने का मतलब यही था कि वह दोषी करार दिया गया है और यह संदेश उसके समर्थकों-सुरक्षाकर्मियों तक पहुंचा दिया जाए। समर्थक हिंसा पर उतारूं हों और हंगामा करें ताकि वह इसका लाभ उठाकर फरार हो जाए। 
पुलिस ने मंसूबे पर फेर दिया पानी

पुलिस महानिरीक्षक केके राव ने राम रहीम की इस साजिश के बारे में खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि डेरा प्रमुख ने यह कहते हुए लाल बैग मांगा कि उसमें उसके कपड़े हैं। मगर यह असल में उसकी ओर से अपने लोगों को किया गया एक इशारा था कि वे उसके समर्थकों में उसे दोषी ठहराए जाने की खबर फैला दें, ताकि वे उपद्रव पैदा कर सकें।  

राव ने कहा कि जब गाड़ी से बैग बाहर निकाला गया तो करीब दो-किलोमीटर दूर से आंसू गैस के गोले दागे जाने की आवाजें सुनाई देने लगीं। तभी हमें बात समझ आ गई कि इस इशारे के पीछे कोई मतलब है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का संदेह उस वक्त और गहरा गया, जब गुरमीत और हनीप्रीत पंचकूला अदालत परिसर के गलियारे में काफी लंबे समय तक खड़े रहे, जबकि उन्हें वहां खड़ा नहीं होना था।
राव के अनुसार, वे अपनी गाड़ी में बैठने से पहले काफी समय ले रहे थे, ताकि अपने लोगों तक अपनी बात पहुंचा सके। मगर पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। राम रहीम को उसकी गाड़ी की बजाय पुलिस उपायुक्त (अपराध) सुमित कुमार की गाड़ी में बिठाने का फैसला किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें