बलात्कारी बाबा राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत गायब है। वहीं, अब बाबा के सहयोगी प्रकाश इंसा को एसआईटी ने मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि प्रकाश के जरिए हनीप्रीत से जुड़ी जानकारियां मिल सकती हैं।
इससे पहले बाबा के करीबी प्रदीप गोयल ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। साथ ही हनीप्रीत के छिपने के अड्डे का खुलासा भी किया है। प्रदीप गोयल ने पुलिस को बताया कि वह राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद कई दिनों तक हनीप्रीत के संपर्क में था। प्रदीप पर पंचकूला में हिंसा फलाने का आरोप है। आरोपी उदयपुर का रहने वाला है।
पुलिस से बचने के लिए भागी नेपाल
प्रदीप ने बताया कि हनप्रीत नेपाल भाग गई है। पुलिस ने नेपाल में हनीप्रीत को पकड़ने के लिए चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही बिहार के सात जिलों में अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर हनप्रीत को लेकर सुरक्षा जवानों को चौकस कर दिया है। दीवारों, चौराहों पर उसके पोस्टर चिपकाए गए हैं। महिलाओं पर खास नजर रखी जा रही है। होटलों में पुलिस दबिश दे रही है और हनीप्रीत की पहचान के