28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

​राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा में दो फाड़, अखिलेश मीरा का तो शिवपाल कोविंद का करेंगे समर्थन

लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) में दो फाड़ की नौबत आ गयी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन किया है, वहीं उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव खेमे ने एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इतना ही नहीं इस खेमे ने समाजवादियों से ही नहीं बल्कि बसपा विधायकों व सांसदों से भी कोविंद के पक्ष में मतदान का आग्रह किया है।

इससे साफ है कि सपा में अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल खेमे में शीतयुद्ध जारी है। हालांकि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा संस्थापक मुलायम यादव पहले ही रामनाथ कोविंद का समर्थन कर चुके हैं। सोमवार को शिवपाल सिंह यादव के करीबी व समाजवादी चिन्तन सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने लिखित बयान जारी कर कहा है कि वरिष्ठ समाजवादी नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव अपने समर्थक विधायकों से मिलकर कोविंद को जिताने के लिए सहयोग मांगेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं मीरा कुमार के पक्षधर
चिंतन सभा कोविंद के पक्ष में अभियान चलाएगी। समाजवादी सोच के कई विधायक दलीय प्रतिबद्धता को तोड़कर कोविंद को वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा को प्रदेश के नागरिकों की आकांक्षा का ध्यान में रखते हुए कोविंद का सहयोग करना चाहिए क्योंकि आजादी के बाद पहला मौका है कि यूपी की एक विभूति राष्ट्रपति बन रही है।

कोविंद के राष्ट्रपति बनने से प्रदेश का मान व गुरुत्व पूरे देश में गुणात्मक रूप से बढ़ेगा लिहाजा यूपी के सभी सांसदों व विधायकों को श्री कोविंद का मुखर समर्थन करना चाहिए। रामनाथ कोविंद भले ही संघ की विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं पर अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। श्री मिश्र ने श्री कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की है साथ ही कहा है अच्छे कायरें के लिए प्रधानमंत्री का समर्थन है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें