28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​राष्ट्रपति चुनाव पर मुलायम सिंह यादव का आया बड़ा बयान, कहा इस पर निर्भर करेगा चुनाव

लखनऊ. भाजपा द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए रामनाथ कोविंद का नाम घोषित होने के बाद सियासी गलियारी में चुनाव को लेकर हलचल तेज है। विपक्ष अभी तक किसी उम्मीद्वार का नाम सामने नहीं ला पाया है। ऐसे में कोविंद के ही देश के नए राष्ट्रपति बनने की राह आसान दिख रही है। वैसे समाजावादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव एनडीए की पसंद का समर्थन कर रहे हैं, वहीं इसके जरिए वो बेटे अखिलेश यादव, जो आज विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं, से और दूरिया बना बैठे हैं।

मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस की अगुवाई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के पहले कहा है कि संख्याबल वाले दल का ही राष्ट्रपति चुना जाएगा और वे इस मामले में अभी दूर हैं।
दरअसल सपा संरक्षक एक विवाह समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश के भिंड आए थे जहां संवाददाताओं से बातचीत में राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर कहा कि ये चुनाव संख्याबल पर निर्भर होता है, जिसके साथ संख्याबल होगा, उसका ही राष्ट्रपति चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में अभी दूर हैं।
समाजवादी पार्टी की स्थिति उत्तरप्रदेश में बेहद खराब होने के सवाल पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जिस पार्टी को उन्होंने अपने खून-पसीने से सींचकर खड़ा किया था, आज उसका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन जाने से वे काफी दु:खी हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वे जनता से दूर हो गए और उसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वह अब नए सिरे से पार्टी को आगे ले जाएंगे और पुन: उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाएंगे।
मुलायम ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आए तीन माह हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई बड़ा काम नहीं किया, जबकि उनकी पार्टी चुनाव जीतने के साथ ही जनता के काम करना शुरू कर देती थी।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने को लेकर विपक्ष की होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। सूत्रों की मानें तो विपक्ष की बैठक से पहले अखिलेश पार्टी नेता और अपने चाचा रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल से मिलकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें