लखनऊ, इरफ़ान शाहिद। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी वैसे तो हमेशा ही केन्द्र सरकार की आलोचना करते नज़र आते है पर इस बार जिस मुद्दे पर उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जो हमला बोला है वो काश्मीर के मसले पर है जिससे हमारा देश काफी समय से जूझ रहा है मतलब बीमारी कई साल पुरानी और ज़िम्मेवार मोदी सरकार को बताया जा रहा है।
काश्मीर में जो कुछ हो रहा है वो नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की गलत नीतियों के कारण हो रहा है यही वजह है कि आज कश्मीर जल रहा है ये कह कर एक बार फिर सुर्खी में आ गए हैं राहुल गाँधी।दिल्ली में पत्रकारों के बीच घिरे राहुल गांधी ने कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले और जवानों की शहादत का ज़िम्मेवार तीन साल पुरानी एनडीए सरकार को तो ठहरा दिया पर शायद वो एक बात भूल गए के 10 साल उनकी ही सरकार की नीतियों की वजह से अलगाव वादियों को बढ़ावा मिला है जिसका नतीजा कश्मीर की जनता के साथ साथ सारा देश भुगत रहा है।
यूपीए सरकार के दौरान आपलोगों ने काश्मीर मसले पर कोई ठोस कारवाई क्यों नही की क्यों आपके ही नेता फारुख अब्दुल्ला जो पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके है जम्मू काश्मीर के उनके बोल अलगाव वादियों के बोल से मेल खाते हैं इस पर तो आप कुछ नही बोलते और जब दोष केंद्र की सरकार पर लगाना हो तो आप झट से सरकार की नीतियों को दोषी ठहरा देते हो ये काम बेहद आसान है जो मुश्किल था वो करने में आप और आपकी सरकार नाकाम साबित हुई तभी एनडीए की सरकार बनी।अब पुरानी समस्या जो आपके समय की ही देन मानी जायेगी उसको सुलझाने में वक़्त तो लगेगा ही तो थोड़ा वक्त और देश की बात पर केंद्र सरकार का सहयोग कीजिये तो शायद दुश्मन हथियार डाल दे ना कि अपने अपने फायदे के लिए बयान बाजी कर उनको हौसला देने का काम करिये जो आपकी पार्टी के लोग अक्सर करते नज़र आते हैं।
राहुल गांधी की एक बात अच्छी लगी जो उन्होंने माना कि कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है मतलब कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है क्योंकि ये बात उन्ही के लोग मानने से इनकार ही करते नज़र आते थे पर शायद अब फारुख अब्दुल्ला के भी बोल में कुछ बदलाव देखने को मिले और सभी कांग्रेसियों से भी तो इसे भी एनडीए की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर ही देखा जाएगा।