28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

​राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बने तो सबसे पहले करेंगे यह काम

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राज बब्बर ने बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहले जीएसटी की समीक्षा की जाएगी। राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो जीएसटी की फिर से समीक्षा होगी और 18 प्रतिशत से अधिक जीएसटी नहीं लगेगा। उन्होनें कहा कि राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जीएसटी की समीक्षा में युवकों, छोटे व्यापारियों और किसानों के हितों का ध्यान रखा जाएगा।

भाजपा और संघ कर रहे युवकों को गुमराह

राज बब्बर ने बरेली में बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा युवकों को राष्ट्रवाद के नाम पर भटका रहे है। उन्होनें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी ताकत की पहचान कर बीजेपी संघ जैसी पाखंडी ताकतों से मुकाबला करने का आह्वान भी किया। राज बब्बर बरेली में इंदिरा गाँधी जन्म शताब्दी समारोह में बोल रहे थे। इसी कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी में 16000 करोड रुपए की योजनाएं लाए थे। इन योजनाओं को मोदी-योगी सरकार ने या तो बंद कर दिया है या अन्यत्र ले गए हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें