पीएम मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वादों, दावों और एलान का कोई भी मतलब नहीं है. वह देश के ऐसे पहले पीएम हैं जिनके बात का कोई भी मोल नहीं रह गया है. राहुल गाँधी ने ऐसा पीएम मोदी के नागा शांति समझौते को लेकर बोला है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि “अगस्त 2015 में मोदी ने नागा समझौता करके इतिहास रचने का दाला किया. फरवरी 2018- नागा समझौता कहीं नहीं दिख रहा है. मोदी जी देश के ऐसे पहले पीएम है जिनके शब्दों का कोई मतलब नहीं होता.” राहुल गाँधी ने यह ट्विट तब किया है जब कई नागा संगठन और राजनीतिक पार्टी राज्य में चुनाव कराने का विरोध कर रहे हैं.
नागा अभी अपने द्वारा किए गए डिमांड के समाधान के मुद्दे को लेकर चुनाव टाल देने की मांग कर रहे हैं, गौरतलब है कि पीएम मोदी और राष्ट्रीय सामाजिक काउंसिल ऑफ नागालैंड ने उग्रवाद को खत्म करने के लिए नागालैंड शांति समझौते पर अगस्त 2015 में हस्ताक्षर किए थे. पर अभी तक उसका समाधान नहीं निकाला जा सका है.