28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

​राहुल गांधी से मिले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से आज यहां मुलाकात की. ओबामा दो दिन की भारत यात्रा पर हैं. राहुल ने ट्वीट किया कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उपयोगी बातचीत हुई. उनसे एक बार फिर मिलना बहुत अच्छा रहा. इससे पहले दिन में ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच यहां हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई थी. इस साल जनवरी में व्हाइट हाऊस छोड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से एक बार फिर मुलाकात प्रसन्नता की बात है. उनके नेतृत्व में ओबामा फाउंडेशन के तहत शुरू की गई नई पहल के बारे में जानकारी मिली और भारत अमेरिकी सामरिक गठजोड़ को और मजबूत बनाने पर उनकी सोच से अवगत हुआ .’’ उल्लेखनीय है कि ओबामा गुरुवार को दिल्ली आए हैं और उन्होंने यहां एक मीडिया संगठन की ओर से आयोजित शिखर सम्मेलन को संबोधित किया . ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने . अपने कार्यकाल के दौरान भारत की दो बार यात्रा करने वाले ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे .

इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने युवाओं को प्रौद्योगिकी के नुकसान के बारे में आगाह करते हुए कहा कि इसका अधिक इस्तेमाल ‘‘लोगों को अकेला’’ कर सकता है. ओबामा ने उनसे आग्रह किया कि वे एक ‘‘इंटरनेट कार्यकर्ता’’ के तौर पर काम करने की बजाय ‘आफलाइन’ अधिक सक्रिय हों.

ओबामा ने टाउनहॉल में देश के कुछ लोगों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि आधुनिक गैजेट शिक्षा में शिक्षकों के महत्व का स्थान नहीं ले सकते. उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी सब कुछ ठीक करने के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है. हमारे सामने प्रौद्योगिकी के खतरे आ रहे हैं कि यह वास्तव में लोगों को अकेला कर सकती है. लोग अपने उपकरणों के इतने आदी हो जाएं कि वे कोई संवाद ही नहीं करें.’’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें