राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली। महंगाई के गलत आंकड़ों पर ट्वीट कर बीजेपी का निशाना बने राहुल गांधी ने अब बीजेपी से माफी मांगी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी पर तंज कस बीजेपी से माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि मैं नरेंद्रभाई की तरह नही हूं, मैं एक इंसान हूं और गलती तो होती है। इसके साथ ही राहुल ने गलती बताने के लिए बीजेपी को धन्यवाद दिया और कहा कि मेरी रैलियों को हिस्सा बनिए और मेरी मदद करिए। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कहा कि वह एक सच्चे नेता है।
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर महंगाई के आंकड़े पेश किए कर बीजेपी पर निशाना साधा था। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात के हालात को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ कुछ सवाल उठाए थे। इन्हीं सवालों में राहुल से आंकड़ों में बड़ी गड़बड़ हुई थी।