28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

​राहुल से अपनी दोस्ती को लेकर अखिलेश का बड़ा ऐलान!

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अपनी दोस्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह कहा, “राहुल मेरा दोस्त है और मैत्री जारी रहेगी.” इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में एक कार्यक्रम द्वारा दिए गए बयान पर उनका बचाव भी किया. अखिलेश ने कहा कि यहां कई ऐसे उदहारण हैं कि जिन्हें उनके परिवार के वजह से राजनीति में आने का मौका मिला है.

अखिलेश ने कहा, “जो भी वंशवादी राजनीति के लिए कहा गया है, उससे भाजपा बेहद चिंतित है. राहुल मेरा दोस्त है, जो कुछ भी उन्होंने कहा वह उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति के संदर्भ में होगा.” सपा अध्यक्ष ने आगे यह कहा, “अगर उन्हें अमेरिकी राजनीति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा होगा कि अमेरिका में एक राष्ट्रपति था जिसका बेटा भी राष्ट्रपति बन गया। फिर एक राष्ट्रपति था, जिनकी पत्नी भी एक अध्यक्ष बनना चाहती थी विश्व लोकतंत्र में ऐसे उदाहरणों की संख्या है.”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें