चेन्नई। गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पत्रकारों ने मंगलवार को बहिष्कार कर दिया। जिग्नेश एक समारोह में शिरकत करने मंगलवार को चेन्नई आए हुए थे। सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों और अकादमिक जगत से जुड़े लोगों से मुलाकात के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रिंट और टीवी दोनों के जर्नालिस्ट मौजूद थे।
jignesh
तभी जिग्नेश मेवाणी रिपब्लिक टीवी का माइक देखकर भड़क गए। जिग्नेश ने रिपब्लिक के पत्रकार को वहां से जाने के लिए कहा। वह कहने लगे, ‘रिपब्लिक टीवी का रिपोर्टर कौन है? मैं रिपब्लिक से बात नहीं करना चाहता।’ इस बीच, कुछ पत्रकारों ने स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश करते हुए उनसे कहा कि यह महज बाइट लेने के लिए है, विशेष इंटरव्यू के लिए नहीं। तब जिग्नेश ने कथित तौर पर कहा कि रिपब्लिक टीवी के साथ बात न करने की उनकी नीति है।
दलित नेता ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा, ‘मैं सवालों का जवाब नहीं दूंगा। पहले रिपब्लिक का माइक हटाइए।’ इसके बाद स्थिति सामान्य न होते देख अन्य टीवी चैनलों औऱ प्रिंट के पत्रकारों ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया। आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली में आयोजित युवा हुंकार रैली में जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा सरकार के साथ मीडिया को निशाना बनाया था। जिग्नेश ने इस भरी सभा में न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी की भी खिल्लिया उड़ाई थी।
जिग्नेश ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा था मुझे चार दिन से बहुत तेज सिरदर्द है, आप बता सकते हैं कि मैंने कौन सा न्यूज चैनल देखा है? इसके बाद भीड़ में से लोगों ने रिपब्लिक का नाम लिया। जिग्नेश ने कहा सकता है आज रात आपको टीवी में ऐसा भी देखने को मिले कि उमर खालिद ने कन्हैया को कुरकुरे का पैकेट क्यों दिया। जिसके बाद सभा में मौजूद लोग हसने लगे जिग्नेश ने बयान जारी रखते हुए कहा ‘ दिस इज लाइव ऑन बनाना रिपब्लिक।’