28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​रिहाई मंच ने सैफुल्लाह के एन्काउंटर पर उठाया सवाल???

लखनऊ,इरफ़ान शहीद।मांगलवार को हाजी कालोनी में हुए एन्काउंटर को रिहाई मंच ने सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है मौकाए वारदात पर पहुंचे रिहाई मंच के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शोएब ने ए टी एस को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि उनको कैसे अचानक ये खबर मिल गई जो इतना बड़ा फैसला लेना पड़ गया उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गई अभी तक की तफ्तीश में जो बात सामने आ रही है उससे तो यही लगता है यहाँ ऐसा कुछ नहीं था जो दिखाया जा रहा है उनका कहना था कि कई राउंड जो गोलियां चलने की बात की जा रही है उसके निशान तक दीवारों पर नहीं दिख रहे है उन्होंने आरोप लगाया कि बिना तह तक गए पुलिस की इस तरह की कार्यवाही पूरी तरह गलत लगती है जिसपर वो सवाल खड़े कर रहे हैं।

रिहाई मंच ने दावा किया है कि उनके द्वारा अभी तक उन चौदह लोगों को आरोप मुक्त किया गया है जिसे आतंकी कहा जाता था उन्होंने कहा कि हाजी कालोनी में एनकाउंटर के बाद जिस तरह ट्रेन में हुए धमाके के साथ और कानपूर में संदिग्धों की गिरफ़्तारी के तार जोड़े जा रहे हैं उनकी नज़र में निराधार हैं क्योंकि अभी किसी भी वाक्ये के तह तक नहीं जाया जा सका हैं।

आपको मालूम ही होगा कि मंगलवार को दोपहर बाद से हाजी कालोनी में लगभग 14 घंटे चले ऑपरेशन के बाद आतंकी सैफुल्लाह को मृत पाने में जो ए टी एस ने सफलता पाई और उसे आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के तौर पर  देखा जा रहा था उसमें जश्न से पहले ही रिहाई मंच ने पूरी घटना को संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है।
अब देखना ये होगा कि प्रशासन और एजेंसी इस मामले पर अपना पक्ष किस तरह रखती है क्योंकि फिलहाल तो यही लग रहा है कि एनकाउंटर तो खत्म हुआ पर उसकी सियासत शुरू हो गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें