लखनऊ, दीपक ठाकुर।उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है अभी तक के जो रुझान हैं वो तो यही बता रहे है की इसबार एग्ज़िट पोल ने बिहार के पोल को नहीं दोहराया जिससे भाजपा छोड़ दूसरे दल काफी सकते में हैं।
उत्तर प्रदेश में वैसे तो सपा भाजपा और बहुजन समाजवादी पार्टी में शुरूआती दौर में कांटे की टक्कर बताई जा रही थी पर एग्जिट पोल ने सबको धता बताते हुए भाजपा को अकेले दम पर सरकार बनाने का संकेत दे दिया था और वही संकेत लगता है चुनावी परिणाम में बदलने जा रहे है शुरुआती रुझान तो यही बता रहे है।
उत्तर प्रदेश में भगवा आता देख सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने अपनी हार के लिए केंद्र सरकार को कोसना भी शुरू कर दिया राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मोदी ने यूपी की जनता को भृमित कर और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर सत्ता पाने का प्रयास किया है जिसकी वो निंदा करते हैं
राजेंद्र प्रसाद की खीज स्वाभाविक है वही बसपा मौन है जो रुझान देख कर लाज़मी भी है पर फिलहाल की तस्वीर यहीं है कि भाजपा और मोदी पर हुए हमलों और आरोपों को प्रदेश की जनता ने सिरे से नकार दिया है।बस इंतज़ार है तो कुछ घंटे बाद आने वाले परिणाम का।