28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​रेउसा।गन्ना  के क्रय केंद्रों पर गन्ना उतरवाई के नाम पर किसानों से अवैध वसूली !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा।गन्ना  के क्रय केंद्रों पर गन्ना उतरवाई के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है गुरुवार को विधायक ज्ञान तिवारी ने गन्ना के केंद्रों का जब  निरीक्षण किया तो वहां किसानों से उतरवाई के नाम पर अवैध वसूली पाई गई गौरतलब है बुधवार को जिला गन्ना अधिकारी ने सेउता विधानसभा के क्रय केंद्र हलीम नगर का निरीक्षण किया था जहां उन्होंने निरीक्षण पुस्तिका व मीडिया में बयान जारी कर यह बात कही थी कि  केंद्र पर उतरवाई के नाम पर अवैध वसूली नहीं की जा रही  है गुरुवार को जब विधायक ज्ञान तिवारी ने हलीम नगर  सहित 3 केंद्रों का ही दौरा किया तो यहां किसानों  लिपिक व मजदूरों ने भी बताया उतरवाई के नाम पर ₹50 प्रति गाड़ी ली जा रही है इस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि गन्ना अधिकारी ने झूठी जांच की है इसकी शिकायत डीएम सहित शासन के अधिकारियों से की जाएगी। विधायक सेउता ज्ञान तिवारी ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के  गन्ना क्रय केंद्र हलीमनगर,म्योडीसोल्हा व बेरीबरौरा का औचक निरीक्षण किया इस दौरान केंद्र पर किसानों से गन्ना उतरवाई के नाम पर जबरन 50 रुपये वसूली प्रति बैलगाड़ी पाई गई।  किसानों ने बताया ने बताया हम लोगो से अवैध वसूली हो रही है रुपये न देने पर गन्ना नही तौला जाता है। केंद्र पर मौजूद मजदूरों ने बताया उन्हें 2300 रुपये प्रतिमाह ही दिए का रहे है किसानों से ठेकेदार के कहने पर हम लोग वसूली कर रहे है। विधायक ज्ञानतिवारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और  अवैध वसूली तत्काल बंद करने , मजदूरों को निर्धारित मजदूरी दिलाने व ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। विधायक ने कहा गन्ना क्रय सेंटर पर  किसानों से  उतरवाई के नाम पर जबरन वसूली बर्दाश्त नही की जाएगी।डीएम को सभी विषय लिखित रुप से दिए गए है।
विधायक ज्ञान तिवारी ने जहांगीराबाद धान क्रय केंद्र पर भी जाकर जांच की यहां तो केंद्र खुला पाया गया लेकिन खरीद बहुत कम पाई गई विधायक ने जांच में पाया कि केंद्र तो 7 नवंबर से खुला है लेकिन है खरीद 451कुंटल ही  की गई है विधायक ने निर्देश दिए कि केंद्र प्रतिदिन खोला जाए और किसानों से शासन के निर्देशों के अनुरुप धान की  खरीद व भुगतान किया जाए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें