सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा ऍन एच ऍम संघ द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका सञ्चालन रेउसा ऍन एच् एम संघ के अध्यक्ष नितिन बाजपेई ने किया ,जिसमे सविंदा कर्मियों की सभी समश्याओ तथा सरकार द्वारा समान कार्य समान वेतन न लागू करना आदि विषयों पर चर्चा हुई,जिसमे सीतापुर ऍन अच् ऍम संघ अध्यक्ष डॉ राशिद अली तथा महामंत्री आदित्य भारती सहित डॉ निर्मला,डॉ प्रियंका,डॉ कुरैशी,राजेश ,सुधीर,योगेंद्र,शिवांशु,अंजना,फाख्ता,शशि आदि सभी सविंदा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।